गौ सेवा करना पुण्य का कार्य है 33 कोटि देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्रदान होता है : विकास शर्मा

ग्राम पंचायत परा में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने ग्रामीणों से की चर्चा

भिण्ड, 08 सितम्बर। भाजपा के युवा नेता अटेर जनपद अध्यक्ष श्रीमती कमला देवी शर्मा के प्रतिनिधि विकास शर्मा एवं अटेर एसडीएम उदय सिंह सिकरवार, ग्राम पंचायत सरपंच सुरेश चकवा ने ग्राम पंचायत परा में गौ माता की सेवा के लिए गौशाला का संचालन कर रहे ग्रामीणों के साथ बैठक में चर्चा की। जिसमें गौशाला की व्यवस्था, स्वच्छता एवं उनके आवास तथा खाने-पीने का भूसा दाना और पानी पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
अटेर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विकास शर्मा ने कहा कि गौ सेवा ही हमारे लिए सबसे बड़ा पुण्य कार्य है, इसके लिए शासन स्तर पर गौशाला का निर्माण किया गया है। जिसके लिए हमें अनुदान भी मिलता है और गाय जो कि सड़कों पर घूमती हैं, उन्हें उस गौशाला में रखें। ताकि किसानों की खेती पर कोई नुकसान वह नहीं कर सकें। हम दूध जरूर उनका पीते हैं और बाद में दूध होने के बाद हम उन्हें ढील देते हैं। हम उन्हें ढीले नहीं, गौशाला में के अंदर ही उन्हें स्थापित करें और जनभागीदारी और आप सभी के जन सहयोग से गौ सेवा का संचालन प्रभावी रूप से बने, इसके लिए हम अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वाह करें। गौशाला संचालन की व्यवस्था पर ग्रामीणजनों से प्रस्ताव भी एसडीएम उदय सिंह सिकरवार एवं ग्राम पंचायत के सरपंच सुरेश चकवा, सभी जनपद सदस्य एवं ग्राम पंचायतों के पंचों ने ग्रामीणजनों ने अपने-अपने सुझाव रखे।