शिक्षकों का अभिनंदन समारोह आयोजित

दंदरौआ सरकार ने दिया सुखी निरोग रहने का आशीर्वाद

भिण्ड, 08 सितम्बर। गोहद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देहगांव में विद्यालयीन शिक्षक संघ के तत्वधान में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह शिक्षक दिवस सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर दो सत्रों में श्रीमती अरुणा हेमलता खेस की अध्यक्षता में, मुख्य अतिथि संयुक्त संचालक शिक्षा दीपक पाण्डे ने दीप प्रज्वलित एवं मां वाणी वादिनी, सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन, शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर उद्घाटन किया।
मुख्य अतिथि दीपक पाण्डे ने अपने उद्बोधन में गुरू की महत्ता को रेखांकित किया, उन्होंने शिक्षण व्यवस्था सुद्रण करने एवं सेवानिवृत्ति शिक्षकों को शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, जागरुक अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव जगमोहन गुप्ता पेंशन यूनियन के प्रांतीय सचिव नंदकिशोर गोस्वामी मौजूद थे।
समारोह के द्वितीय सत्र का उद्घाटन श्रीश्री 1008 रामदास जी महाराज दंदरौआ सरकार ने उपस्थित शिक्षक समुदाय को आशीर्वचन से नवाजा तथा सेवानिवृत्त शिक्षकों को महाराजश्री के कर कमलों द्वारा शॉल श्रीफल देकर सुखी निरोग रहने का आशीर्वाद आध्यात्मिक विषय रहने का मार्ग प्रशस्ति किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि बीआरसीसी कमलेश तोमर ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सेंटर ट्रेड यूनियन के नेता देवेन्द्र शर्मा ने आजादी में आंदोलन की डगर शिक्षकों का सफर व्याख्यान दिया, उन्होंने मुंशी प्रेमचंद, शहीद ए आजम भगत सिंह के गुरु जयचंद विद्याशंकर के बारे में बताया।
जिन सेवानिवृत्त शिक्षकों को अभिनंदन दिया गया। उनमें राजेन्द्र सिंह गुर्जर, ओपी शेजवार, योगेन्द्र पाल चौहान, हरिगोविंद देवेश, तुलसीराम कौशिक, फूलसिंह मौर्य, नारायण प्रसाद आर्य, पीएन कुशवाह, शंकर प्रसाद श्रीवास्तव, आरपी दोहरे एवं कु. आकांक्षा श्रीवास्तव निवासी देहगांव मजिस्ट्रेट बनने पर अभिनंदन किया। वहीं शिक्षक साहित्यकारों ने जनवादी गीत प्रस्तुत किए। साथ ही राजेन्द्र गुर्जर, विनय श्रीवास्तव, प्रमिला गुर्जर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन संभागीय संयोजक पुरुषोत्तम श्रीवास एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती असरीता जोसेफ ने किया। उपस्थित पत्रकार परमाल सिंह तोमर, हीरासिंह यादव को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुरानी पेंशन का ज्ञापन संयुक्त संचालक को सौंपा गया।