ग्राम बवेड़ी एवं मनकाबाग में विधिक जागरुकता शिविर आयोजित
भिण्ड, 07 सितम्बर। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिविसेप्रा भिण्ड के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिविसेप्रा भिण्ड सुनील दण्डौतिया के मार्गदर्शन में जिले के ग्राम बवेड़ी एवं ग्राम मन का बाग में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविरों का आयोजन किया गया।
उक्त शिविरों में जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड सौरभ कुमार दुबे ने ग्रामीणजनों से ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज में उचित एवं सम्मान पूर्ण स्थान देने का आह्वान करते हुए बताया कि समाज का हर व्यक्ति जिसमें ट्रांसजेंडर भी आते हैं, जिनका राष्ट्र निर्माण में तथा समाज के उत्थान में बराबर सहयोग करना आवश्यक होता है। इसके लिए हर व्यक्ति को शिक्षा तथा समाज में उसकी स्वीकार्यता बहुत अहमियत रखती है। इसलिए समाज के हर व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह ट्रांसजेंडर समुदाय को संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों का उल्लंघन न करें। साथ ही ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को उचित सम्मान दें। उक्त शिविर में ग्राम पंचायत बबेड़ी एवं मन का बाग के सचिव चरन सिंह जयंत एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स कृष्ण सिंह एवं बृजेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।