नप सीएमओ दबोह का कटेगा सात दिन का वेतन
भिण्ड, 07 सितम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिले के सभी नगरीय निकायों में संचालित शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। उन्होंने निकायवार समीक्षा करते हुए कहा कि सभी सीएमओ नगरपालिका अपने क्षेत्र के स्वीकृत एवं अपूर्ण प्रधानमंत्री आवासों को जल्द पूरा करें। उन्होंने सभी सीएमओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आवासों को पूरा करने में अनावश्यक देरी न करें। उन्होंने पूर्व में स्वीकृत आवासों की समीक्षा करते हुए प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय किस्त के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने पूर्व में दिए गए निर्देशों के बाद भी नगर परिषद दबोह सीएमओ बाबूलाल कुशवाह द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की सही जानकारी प्रस्तुत न करने पर सात दिवस का वेतन काटने निर्देश दिए।