जनसंपर्क कार्यालय की सूची से 40 पत्रकारों के नाम विलोपित

भिण्ड, 01 सितम्बर। जिला जनसंपर्क कार्यालय में विभिन्न संस्थानों से जुड़े ब्यूरो प्रमुख, संवाददाता, रिपोर्टर आदि के संस्थान नियुक्ति पत्र जमा किए गए लेकिन उनके संबंधित समाचार पत्र कार्यालय में नहीं भेजे जाने के कारण जिला जनसंपर्क कार्यालय ने 40 पत्रकारों के नाम सूची से विलोपित कर दिए हैं।
जिला जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि कार्यालय में काफी संख्या में विभिन्न संस्थानों से जुड़े ब्यूरो प्रमुख, संवाददाता, रिपोर्टर आदि ने अपने नियुक्ति पत्र जमा कराए थे। इसके बाद सूची तैयार की गई लेकिन उनके समाचार पत्रों की प्रतियां कार्यालय में अप्राप्त रही। संबंधितों को कई बार सूचना देने के बाद भी उनके समाचार पत्रों की प्रतियां प्राप्त नहीं होने के कारण ऐसे 40 व्यक्तियों के नाम जिला जनसंपर्क कार्यालय की सूची से विलोपित कर दिए गए हैं।

किसान की मृत्यु पर 4 लाख की आर्थिक सहायता

भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार एवं नायब तहसीलदार असवार के प्रस्ताव पर 19 अप्रैल 2022 को ग्राम टोला लहार निवासी राहुल पुत्र कृष्णनारायण दुबे की कृषि कार्य करते हुए पिपरमेंट की फसल में पानी देते समय विद्युत करंट लगने से मौके पर ही मृत्यु हो जाने पर उनके वैद्य वारिस पिता कृष्णनारायण दुबे निवासी ग्राम टोला लहार को चार लाख रुपए की मुख्यमंत्रीकृषक कल्याण योजनांतर्गत आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।