दंदरौआधाम पर बुढ़वा मंगलवार मेले हेतु अधिकारियों को सौंपे दायित्व

एसडीएम मेहगांव मेला अधिकारी नियुक्त

भिण्ड, 01 सितम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने ग्राम दंदरौआधाम हनुमान मन्दिर पर बुढ़वा मंगल होने से लाखों श्रृद्धालुओं के आने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए मेले को शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु पांच सितंबर को सुबह से छह सितंबर को रात्रि तक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। संपूर्ण व्यवस्था का प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेहगांव वरुण अवस्थी को बनाया गया है। उनके साथ में सहायक मेला अधिकारी तहसीलदार मेहगांव आरएन खरे को नियुक्त किया गया है।
जिन अधिकारी एवं कर्मचारियों की दंदरौआधाम पर मेले की व्यवस्थाओं हेतु पांच सितंबर को सुबह से छह सितंबर की रात्रि तक तैनात किया गया है, उनमें तहसीलदार गोरमी आशीष अग्रवाल को दल का प्रभारी बनाया गया है। उनके साथ पटवारी गोरमी सोनू कुशवाह, बीरेन्द्र करैया, अविनाश सिंह नरवरिया एवं अंकित जैन, कोटवार कतरौल तेज सिंह की ड्यूटी पांच सितंबर को सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक, इसी प्रकार पटवारी गोरमी मनमोहन, राजेश श्रीवास्तव, होमसिंह नरवरिया, अतिराज पावक एवं कोटवार गुगावली संजीव की पांच सितंबर को रात्रि आठ बजे से छह सितंबर को सुबह आठ बजे तक, पटवारी गोरमी सरमन सिंह, अरविन्द जैन, दीपक व्यास एवं कोटवार विरगवां महावीर की छह सितंबर को सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक मन्दिर के मुख्य द्वार पर ड्यूटी रहेगी।
इसी प्रकार दल प्रभारी नायब तहसीलदार अमायन आनंद यादव के साथ पटवारी मेहगांव सुनील जयंत, विनोद शाक्य, संजय श्रीवास्तव एवं कोटवार रजपुरा विनोद की पांच सितंबर को सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक, पटवारी मेहगांव हिमांशु तोमर, देवेश शर्मा, सौरव पचौरी एवं कोटवार बघोरा बच्चू सिंह की पांच सितंबर को रात्रि आठ बजे से छह सितंबर को सुबह आठ बजे तक, पटवारी मेहगांव राजेश सोनी, दीपक खरे, सतेन्द्र भदौरिया एवं कोटवार मुस्तरी जितेन्द्र सिंह की छह सितंबर को सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक दुकान व्यवस्था हेतु दल प्रभारी नायब तहसीलदार गोहद अभिषेक गौतम के साथ पटवारी गोहद योगेश अग्रवाल, हरेन्द्र बघेल, आदित्य कुशवाह एवं कोटवार पचैरा दीवान सिंह की पांच सितंबर को सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक, पटवारी गोहद शिवराम नरवरिया, संदीप जैन, अजय खरे एवं कोटवार गुदावली दिलीप की पांच सितंबर को रात्रि आठ बजे से छह सितंबर को सुबह आठ बजे तक, पटवारी गोहद अजय विमल, योगेश गोयल, संजय शर्मा एवं कोटवार खारीपुरा विरेन्द्र सिंह की छह सितंबर को सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक भण्डार व्यवस्था हेतु, दल प्रभारी नायब तहसीलदार निशिकांत जैन के साथ पटवारी मौ अखिलेश सिंह राजावत, गोपाल बघेल, सतीश चौकरोरिया एवं कोटवार पिपरोली करन सिंह की पांच सितंबर को सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक, पटवारी मौ रामवरन सिंह, अमर सिंह यादव, कपिल गुर्जर एवं कोटवार इमलिया रामप्रकाश की पांच सितंबर को रात्रि आठ बजे से छह सितंबर को सुबह आठ बजे तक, पटवारी मौ आशीष राजपूत, पवन कटारे, राजवीर सुमन एवं कोटवार मेहगांव नेपात सिंह की छह सितंबर को सुबह छह बजे से रात्रि आठ बजे तक दर्शन स्थल पर, दल प्रभारी नायब तहसीलदार भिण्ड राजेन्द्र कुमार मौर्य के साथ पटवारी मेहगांव उत्तम नारायण शर्मा, अनिल जैन, कुलदीप यादव एवं कोटवार पचैरा दीवान सिंह की पांच सितंबर को सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक, पटवारी मेहगांव राजवीर नरवरिया, पूरन नरवरिया, बच्चूलाल बघेल एवं कोटवार गुदावली दिलीप की पांच सितंबर को रात्रि आठ बजे से छह सितंबर को सुबह आठ बजे तक, पटवारी मेहगांव अवधेश सिंह भदौरिया, कमलेश मांझी एवं कोटवार खारीपुरा वीरेन्द्र सिंह की छह सितंबर को सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक महाराज जी की दरबार व्यवस्था में, दल प्रभारी, गोहद के प्रभारी तहसीलदार अनिल पटेल के साथ पटवारी गोहद गजेन्द्र सिंह नरवरिया, सुनील कुमार गोयल, देवेश सिंह तोमर एवं कोटवार कोहार पूरन लाल की पांच सितंबर को सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक, पटवारी गोहद जयप्रकाश शर्मा, संजीव पाठक, अरविन्द सिंह चौरसिया एवं कोटवार पर्रावन रामनरेश की पांच सितंबर को रात्रि आठ बजे से छह सितंबर को सुबह आठ बजे तक। इसी प्रकार पटवारी गोहद उत्तम सिंह यादव, गौरव माहौर, सत्यप्रकाश सोनी एवं कोटवार सांदुरी रामअवतार की छह सितंबर को सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक मन्दिर के निकास द्वार की व्यवस्था में ड्यूटी लगाई गई है।