कलेक्टर ने उर्वरक के समुचित वितरण हेतु कृषि अधिकारियों को दिए निर्देश
भिण्ड, 01 सितम्बर। कलेक्टर ने उप संचालक कृषि एवं समस्त वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उर्वरक के समुचित वितरण हेतु ब्लैक मार्केटिंग एवं प्राईवेट व्यावसाइयों के विरुद्ध लगातार जांच कर निरंतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि वर्तमान में रबी सीजन अंतर्गत किसानों द्वारा बोवनी हेतु उर्वरक की मांग निरंतर की जा रही है। इसी संबंध में आपके विभाग द्वारा उर्वरक भण्डारण एवं वितरण की जानकारी का डेटा प्रस्तुत किया गया। उक्त डेटा में स्पष्ट है कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष यूरिया एवं डीएपी तथा एसएसपी आदि डीएमओ स्तर पर अधिक सप्लाई हुआ है। यूरिया, डीएपी तथा एसएसपी आदि की उपरोक्त सप्लाई होने के बावजूद भी आए दिन जिला प्रशासन को क्राइसिस एवं लॉ एण्ड ऑर्डर जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे प्रतीत होता है कि आपके द्वारा ब्लैक मार्केटिंग एवं प्राईवेट व्यवसायियों आदि के विरुद्ध जांच कर निरंतर रूप से कार्रवाई नहीं की जा रही है। साथ ही आपके द्वारा अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम एवं फर्टिलाईजर कंट्रोल आर्डर के सुसंगत अधिनियमों के अंतर्गत भी कार्रवाई नहीं की गई है। इससे स्पष्ट है कि आपके द्वारा विभागीय कार्यों एवं पदीय कर्तव्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरती जा रही है, जबकि यह अत्यंत ही गंभीर विषय है। इस संबंध में आपको निर्देशित किया जाता है कि यूरिया, डीएपी, एसएसपी आदि की उपरोक्तानुसार सप्लाई होने के बावजूद भी जिले में यदि कहीं कोई क्राइसिस एवं लॉ एण्ड ऑर्डर की स्थिति उत्पन्न होती है तो आपके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।