मौ में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

भिण्ड, 16 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मौ नगर के शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं में हर घर तिरंगा अभियान के तहत ध्वजा रोहण किया गया और नगर के प्रमुख मार्गों से गाजे बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से रैली निकाली गई। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बालक एवं बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
नगर परिषद में के कार्यालय पर नव निर्वाचित अध्यक्ष ने, कॉपरेटिव बैंक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अलवेल यादव ने शाखा प्रबंधक नरेश चंद मांझी की अध्यक्षता में बैंक कर्मचारियों के साथ झंडा वंदन किया। डाकघर में पोस्ट मास्टर/ पोस्टमैन अतुल श्रीवास्तव ने, मदरसा ख्वाजा मुईनसदीन चिस्ती प्राथमिक विद्यालय के संचालक अमजद पठान ने, विद्युत कार्यालय पर जेई आरएस गौर ने ध्वजारोहण किया। शा. कन्या विद्यालय मौ में सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद बालिकाओं को स्वरुचि भोजन खिलाया गया। हायर सेकेण्ड्री स्कूल बड़ेरा में भाजपा मण्डल मौ के अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह ने ध्वज फहराया। सरस्वती शिशु मन्दिर के भैया बहिनों ने ग्लोबल स्कूल, सनमति, बर्धमान स्कूल सरस्वती विद्या निकेतन आदि विद्यालयों के बालक-बालिकाओं ने सुंदर झांकियों के साथ नगर में प्रभात फेरी निकाली। कांग्रेस नेता संजीव यादव ने अपने साथियों के साथ पैट्रोल पम्प पर झंडा वंदन किया। कांग्रेस के दीपक तिवारी, धर्मेन्द्र बाबा, राजीव कौशिक, रामोतार शिवहरे, जागेश यादव, इकबाल पठान, आजादनवी कुरैशी, समीर खां, राजा खान, जाहिद खां, अवधेश प्रजापति, आलोक मिश्रा, भाजपा के रामअख्त्यार सिंह गुर्जर, मर्याद सिंह यादव, हरनारायण कुशवाह आदि कार्यकर्ताओं ने झण्डा वंदन कर गोलंबर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।