भिण्ड, 16 अगस्त। नगर परिषद कार्यालय मेहगांव में स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर अमृत महोत्सव की वेला में ध्वजारोहण हुआ। मुख नपा अधिकारी डीपी शर्मा ने कार्यालय को एक दिन पूर्व से ही लाइट एवं साथ सज्जा से सुशोभित करने का काम किया, स्वतंत्रता दिवस की पावन वेला पर सर्व प्रथम महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर अमर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तदुपरांत नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती कंचन पिंटू राठौर व सीएमओ द्वारिका प्रसाद शर्मा के साथ ध्वजारोहण राष्ट्र गान प्रस्तुत किया गया। जिसमें मुख्य रूप से नगर परिषद के समस्त पार्षदगण एंव उपाध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया, नगर परिषद के समस्त कर्मचारीगण नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री संदेश बाचन नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती कंचन पिंटू राठौर एवं सीएमओ बीपी शर्मा ने आभार व्यक्त किया।