मुरैना जिपं अध्यक्ष का मेहगांव नगर में प्रथम आगमन पर हुआ स्वागत

भिण्ड, 16 अगस्त। आजादी के स्वतंत्रता दिवस की पावन वेला अमृत महोत्सव के चलते मंगलवार को आरती आकाश गुर्जर जिला पंचायत अध्यक्ष मुरैना के प्रथम नगर आगमन पर नगर में जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। जिसमें सर्व प्रथम भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं समाजसेवी अशोक भारद्वाज की कोठी ग्वालियर रोड पर पुष्पहार भेंट कर स्वागत किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष का काफिला आगे नगर की ओर बढ़ा नगर में प्रवेश करते ही स्वागत करने वालों की भीड़ हर तरफ नजर आने लगी। मुरैना तिराहे पर डॉ. भारत सिंह रिंकू भदौरिया ने अपने समर्थकों के साथ स्वागत किया एवं अध्यक्ष की खुली गाड़ी में अध्यक्ष के साथ खड़े होकर नगर के जनसमुदाय का अभिवादन किया। भिण्ड तिराहे पर स्वागत की वेला संपूर्ण होते ही गांधी रोड पर जगह-जगह स्वागत हुआ। तदुपरांत नगर के पुराने बस स्टेण्ड पर स्वागत समारोह में मंचासीन डॉ. गुलाब सिंह, डॉ. भरत सिंह रिंकू एवं मेहगांव दंदरौआ मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह भदौरिया, राजवीर सिंह गुर्जर, अजमेर सिंह गुर्जर, भगीरथ गुर्जर, जगदीश सिंह गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, राकेश त्यागी मुख रुप से उपस्थित रहे। मंच संचालन का प्रभार रामकुमार सिंह भदौरिया ने सम्हाला। सभी मंचासीन अतिथियों का साफा बांध कर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष मुरैना आरती आकाश गुर्जर का स्वागत नगर के गणमान्य नागरिकों एवं परिवारीजनों के अपार भीड़ के बीच स्वागत करने में महिला शक्ति ने पुष्प हार भेंट कर नोटों से न्योछावर कर उपस्थित दर्ज कराई।

भारद्वाज निवास पर हुआ मुरैना पंचायत अध्यक्ष का स्वागत

जिला पंचायत मुरैना की नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर का मेहगांव में ग्वालियर रोड स्थित भारद्वाज निवास पर आगमन हुआ, उनके आगमन पर ग्वालियर सारथी समूह के चेयरमैन अशोक भारद्वाज के भाई इंजी. नरेन्द्र भारद्वाज और श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण संघ के प्रदेश सचिव महेश श्रोतीय द्वारा भव्य स्वागत किया गया। उनके साथ आए सभी जनपद सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों का आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर इंजी महेश श्रोतीय, पं. श्यामसुंदर कटारे, कन्हारी सरपंच सपना शर्मा, मेहदोली सरपंच केशव व्यास, बरहद सरपंच लला दुबे, सेवाराम ढमोले बासुदेव राजोरिया, ब्रजेश कांकेर, कमलेश शर्मा, सोनू चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

मेहगांव क्षेत्र के लिए 2022 निर्वाचन त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय लकी साबित हुआ है

आजादी से लेकर आज तक मेहगांव क्षेत्र के किसी भी जनप्रतिनिधि को जिला पंचायत अध्यक्ष पद नसीब नहीं हुआ। जिसे भाजपा के वरिष्ठ नेता केपी सिंह भदौरिया की पुत्रवधू श्रीमती कामना सुनील सिंह भदौरिया ने हासिल कर मेहगांव क्षेत्र को गौरवान्वित किया, मेहगांव की पुत्रवधू श्रीमती आरती आकाश गुर्जर ने मुरैना जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर पहुंच कर क्षेत्र को गौरवान्वित कर खुशी को दोगुना बढ़ा दिया। साथ ही नगरीय निकाय चुनाव में भिण्ड नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्वाचित श्रीमती वर्षा अमित बाल्मीक ने मेहगांव की बेटी के रूप में क्षेत्र को गौरवान्वित किया है, जिससे मेहगांव क्षेत्र में खुशी लहर है।