शामावि तेजपुरा में कांग्रेस उपाध्यक्ष चुरारिया ने किया ध्वजारोहण

भिण्ड, 16 अगस्त। गोरमी तहसील के ग्राम तेजपुरा के शा. माध्यमिक विद्यालय परिसर में आजादी के 75वे स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की हैसियत से उपस्थित जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नाथूराम शर्मा चुरारिया ने ध्वजारोहण कर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नाथूराम शर्मा चुरारिया ने सबको शिक्षा सबको स्वास्थ्य रोजगार व समानता के साथ भाईचारे का संदेश देते हुए कहा कि हमारा देश तभी विश्वगुरु बनेगा जब सबको समानता के साथ खड़ा किया जाए। सबको शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसी सुविधाएं प्राप्त होगीं। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएं, विद्यालय के अध्यापकगण उपस्थित थे।