भिण्ड, 27 जून। जिले के गोहद चौराहा, एण्डोरी एवं नयागांव थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पुलिस ने कट्टा एवं कारतसू सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार गोहद चौराहा पुलिस को रविवार की रात्रि में जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम डांग में प्राथमिक विद्यालय के पास एक युवक बारदात की नीयत से घूम रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेर कर पकड़ लिया और उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा एवं दो जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम जशवंत पुत्र रामस्वरुप जाटव उम्र 33 साल निवासी ग्राम डांग गोहद चौराहा बताया है। इसी प्रकार एण्डोरी थाना पुलिस ने पंचमपुरा गांव के पास आम रोड से आरोपी रामराज पुत्र गुंधारीलाल जाटव उम्र 24 साल निवासी ग्राम पंचमपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा, दो जिंदा राउण्ड एवं एक खाली खोखा बरामद किया है। उधर नयागांव थाना पुलिस ने मछण्ड तिराहा नयागांव से आरोपी दीपू पुत्र लक्ष्मीनारायण शर्मा निवासी ग्राम जाजे का पुरा, इटावा उप्र को गिरफ्तार उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा एवं एक जिन्दा राउण्ड बरामद किया है।