फूफ थाना प्रभारी ने ग्राम कनकपुरा में अवैध शराब पकड़ी

दो प्रत्याशियों के विरुद्ध संपत्ति विरूपण अधिनियम तहत की कार्रवाई

भिण्ड, 16 जून। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी अटेर दिनेश बैस के नेतृत्व में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में अवैध शराब, अवैध हथियार एवं बदमाशों की धरपकड़ संपत्ति निरूपण की कार्रवाई जारी रखते हुए ग्राम पंचायत भदाकुर व ज्ञानपुरा में कार्रवाई करते हुए बुधवार को मुखबिर सूचना पर ग्राम कनकपुरा में अवैध शराब बेचते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 22 क्वार्टर देसी शराब जब्त की गई तथा अपराध क्र.145/22 धारा 34 आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया गया। पोलिंग बूथ भ्रमण के दौरान ग्राम भदाकुर में शामावि की दीवाल पर सरपंच एवं जनपद पद के प्रत्याशी के प्रचार के पंपलेट चिपके पाए गए, जिस पर अनावेदकों के विरुद्ध पृथक-पृथक अपराध क्र.143, 144/22 धारा 3 मप्र संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिए गए। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद साहू, सउनि हरनारायण दोहरे, रमेश शर्मा, कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह यादव, अनिल जाट की अहम भूमिका रही।