आलमपुर में रात्रिकालीन विद्युत कटौती लोगों के लिए बनी मुसीबत

भिण्ड, 10 मई। प्रदेश सरकार जहां विद्युत उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। तो वहीं विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मनमाफिक तरीके से विद्युत कटौती की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से आलमपुर कस्बे में लोड सेटिंग के नाम पर रात्रिकालीन विद्युत कटौती शुरू कर दी गई है। जिसका न तो कोई समय निर्धारित और न ही कितने समय के लिए बिजली कटना हैं यह निश्चित है। रात्रि कालीन विद्युत कटौती के कारण आलमपुर सहित अंचल के लोग बुरी तरह से परेशान हैं। रात में कटने वाली विजली की वजह से लोगों को गर्मी और मच्छरों के कारण छत पर टहलकर विजली आने का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में छोटे छोटे बच्चों का बहुत बुरा हाल है। बगैर टाइम टेबल के रात में कट रही विजली को लेकर जब स्थानीय विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों से बात की तो उनका कहना है कि लोड सेटिंग के कारण ऊपर से ही बिजली कटौती हो रही है। अत्याधिक विद्युत कटौती से आलमपुर सहित अंचल के लोगों में हा हाकार मची हुई है।