पं. छोटेलाल जैसे समाज सेवियों से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है : राज्यमंत्री भदौरिया

श्रीमती विद्यावती मिश्रा मेमोरियल लोक न्यास ने किया समाज सेवियों का सम्मान

भिण्ड, 09 मई। शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी स्व. छोटेलाल मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रीमती विद्यावती मिश्रा मेमोरियल लोक न्यास द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मप्र शासन के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि पं. छोटेलाल मिश्रा जैसे समाज सेवियों से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। जिन्होंने अपनी जीवनकाल को समाज कल्याण के लिए समर्पित किया। अंचल में सिविल डिस्पेंसरी के लिए भूमिदान सहित कई ऐसे और कार्य किए जो समाज के लिए बेहद उपयोगी हैं। इससे पूर्व न्यास गठन और उसके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रबंध न्यासी अमित दुबे ने प्रदान की।
पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोटिया ने कहा कि न्यास शिक्षा और समाजसेवा के साथ-साथ अंचल की प्रतिभाओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित कर रहा है, यह अच्छी पहल है। पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेन्द्र बरुआ ने पं. छोटेलाल मिश्रा की जीवनकाल के कुछ संस्मरण साझा करते हुए बताया कि वह हमेशा असहाय लोगों के बारे में सोचते थे एवं उसे मूर्त रूप तक पहुंचाते थे, उनकी यही सोच न्यास के माध्यम से संचालित शिक्षण संस्थाओं द्वारा अंचल के विद्यार्थियों को उत्तम गुणवत्ता वाली शिक्षा उपलब्ध कराने में रही है।


कार्यक्रम के प्रथम चरण में अंचल की नामचीन हस्तियां जो दिवंगत हो चुके हैं, उनके परिवारजनों को सम्मानित किया गया। इसीक्रम में यह सम्मान डॉ. एसबी शर्मा, डॉ. मोहन अग्रवाल, सुरेश जैन, डॉ. सतीश शुक्ला, सुदर्शन स्वरूप मिश्रा, बटेश्वरी दयाल मिश्रा, दधिराम त्रिपाठी, शिवनारायण अग्रवाल के परिवारजनों को दिया गया। वहीं पं. छोटेलाल मिश्रा के साथ सामाजिक कार्यों में सहयोगी रहे उल्फत सिंह चौहान, सत्यव्रत अग्रवाल, कैलाश नगरिया, महंत लक्ष्मण दास, रमन मित्तल दीदी, ओपी शुक्ला को सम्मानित किया गया। इसके अलावा अंचल में समाजसेवा के लिए कार्य कर रहे श्रवण कुमार बलवानी, हक्कू इंसानियत, धर्मेन्द्र जैन, प्रो. उमा राजौरिया, शैलेश सक्सेना, रामानंद सोनी, सतीश राजावत, रिशेन्द्र सिंह, दीपिका सिंह, नरेन्द्र सिंह, विपिन चतुर्वेदी, शैलेश नारायण सिंह, दानवीर दीक्षित, तिलक सिंह भदौरिया, प्रभात राजावत, दीपक चावला, गिरीश शर्मा, राघव उपाध्याय सहित छात्र हेमंत कुमार एवं अनिकेत चौहान को न्यास द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर न्यासी अशोक दुबे, विकास शर्मा के अलावा काफी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।