कॉलेज चलो अभियान में उच्च शिक्षा संबंधी योजनाओं की जानकारी दी

भिण्ड, 07 मई। शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड द्वारा ‘कॉलेज चलो अभियानÓ के तहत शा. उमावि क्र.दो भिण्ड व शा. एमएलबी कन्या उमावि भिण्ड में छात्रों से संपर्क कर उन्हें शासन की उच्च शिक्षा से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर प्रो. शुभकामना रक्ताले ने छात्रों को ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के बारे में बताया तथा प्रो. ममता भदौरिया व प्रो. सोमवीर ने छात्रों को महाविद्यालय में संचालित विभिन्न कोर्सों के बारे में जानकारी दी। नोडल अधिकारी प्रो. कमला नरवरिया ने महाविद्यालय में शासन द्वारा संचालित विभिन्न छात्रवृत्तियों के बारे में छात्रों को बताया और अधिकाधिक संख्या में छात्रों को कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्कूलों के प्राचार्य और शिक्षक मौजूद रहे।