एक्सपोजर विजिट के लिए बालिकाएं रवाना

विधायक एवं कलेक्टर ने तिलक लगाकर बस को दिखाई हरी झण्डी

भिण्ड, 05 मई। क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह एवं कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में ही लाड़ली बालिकाओं का एक्सपोजर विजिट संभव हो सका है। जिला महा प्रबंधक औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर अमित कुमार शर्मा सहित समस्त स्टाफ एवं विजिट कराई गई। औद्योगिक इकाईयों के समस्त प्रबंधन के सहज सहयोग एवं आत्मीय स्वागत के लिए समस्त लाड़ली बेटियों की ओर से जिला प्रशासन महिल एवं बाल विकास विभाग भिण्ड ने सभी का आभार व्यक्त किया।
जिले में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। समग्र विकास हेतु विविध गतिविधियां एक्सपोजर विजिट के लिए परियोजना भिण्ड शहरी, भिण्ड ग्रामीण, बरोही तथा अटेर की बालिकाओं को क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह तथा कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा तिलक कर कलेक्ट्रेट परिसर में बस को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
इसी क्रम में एक्सपोजर विजिट के लिए उत्पादक, तकीनीकी, व्यापारिक समक्ष विकसित कर लाड़ली बेटियों की व्यवसायिक दक्षता के संबद्र्धन हेतु कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एव. की विशेष योजना एवं मंशानुरूप लाड़ली बेटियों को पूर्णत: महिला शक्ति द्वारा संचालित सूर्या इण्ड्रस्टीज का भ्रमण बेटियों के प्रबंधन क्षमता एवं आत्मविश्वास का बढ़ावा देने हेतु कराया गया। आरआरआर की अवधारणा के तहत शहरी अपशिष्ट से निर्मित पैकिंग मटेरियल निर्माता इकाई का भ्रमण कराया गया, ताकि लाड़ली बेटियों की पर्यावरण मित्र गतिविधि एवं अनुपयोगी सामग्री से उपयोगी सामग्री के निर्माण की समझ विकसित होगी। इसके अतिरिक्त वर्तमान में उभरते हुए खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र की इकाई का भ्रमण कराकर बालिकाओं को इस क्षेत्र में उपलब्ध अवसर व संभावनाओं से परिचित कराया गया। स्वच्छता सामग्री निर्माता ईकाई गोदरेज का भी लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को भ्रमण कराया गया।