शादी का झांसा देकर युवक से पांच लाख की ठगी

भिण्ड, 04 मई। लहार क्षेत्र के नानपुरा निवासी एक युवक से शादी के नाम पर एक बिचवानी युवक ने पांच लाख रुपए एवं एक जंजीर अंगूठी की ठगी कर ली है। पीडि़त युवक जब मुहूर्त के अनुसार दबोह थाना क्षेत्र के रहकोला मन्दिर पर बारात लेकर पहुंचा तो दुल्हन वहां से गायब थी, जब बिचौलिए से संपर्क किया गया तो बिचौलिए का मोबाइल बंद था, तुरंत इस बात की सूचना दबोह थाना पुलिस को दी गई, पर जांच की बोलकर पुलिस ने मामला चलता कर दिया।
जानकारी के अनुसार लहार क्षेत्र के नानपुरा निवासी सतीश पुत्र श्रीराम बिरथरिया की मुलाकात अपने मामने सजेरा उत्तर प्रदेश जाते समय शालिग्राम पुत्र रामप्रकाश दुबे निवासी बाबली, उप्र से हो गई। जिसने पीडि़त को शादी के नाम पर पांच लाख रुपए देने के लिए कहा, युवक तैयार हो गया, विधि विधान के अनुसार शिवनगर जिला टीकमगढ़ में गोदी भराई की रस्म पूरी की और एक जंजीर, अंगूठी, तोडिय़ां एवं मिठाई-फल भेंट चढ़ाई और दो मई का शादी का मुहूर्त निकला। दबोह थाना क्षेत्र के रहकोला मन्दिर से शादी होना तय हुआ। पीडि़त पक्ष जब बारात लेकर मन्दिर पहुंचा तो वहां कोई नहीं मिला, बिचौलिए का फोन लगाया तो बन्द आया। आनन-फानन में बिचौलिए को घर पर देखने पहुंचे पर आरोपी फरार निकला। जिसका शिकायती आवेदन दबोह थाने में दिया गया, पर मामला जांच कर बहला दिया गया। पीडि़त पक्ष ने जब आज नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के निवास पर पहुंचकर गुहार लगाई तब जाकर आज दबोह थाने में मामला कायम कर पुलिस ने आरोपियों को तलाशना शुरू किया गया।