भिण्ड, 29 दिसम्बर। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए शासन व प्रशासन स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करना चाहता है। जिसके लिए पहले से स्वीकृत सौ विस्तरीय सिविल अस्पताल के लिए अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों द्वारा कई स्थानों का पूर्व में स्थल निरीक्षण किया गया। जिसमें भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस को गोहद गल्ला मण्डी की जगह पसंद आई थी, जिसके लिए उन्होंने पहले मण्डी की जगह स्वास्थ्य विभाग को ट्रांसफर करने की कार्रवाई भी की थी परंतु मण्डी बोर्ड की पूर्णत: सहमति न मिलने पर कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी थी। मण्डी बोर्ड के अधिकारियों द्वारा सोमवार के दिन एसडीएम शुभम शर्मा, तहसीलदार रामजीलाल वर्मा, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. आलोक शर्मा के साथ मण्डी की पीछे की कुछ जगह देने पर सहमति बनी थी, जिस पर आज भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने स्थल निरीक्षण के दौरान कुछ जगह मण्डी बोर्ड की तथा कुछ मण्डी के पीछे बैसली नदी के बगल से पड़ी हुई शासकीय जमीन की सहमति बनी है, जिस पर आगे की कार्रवाई के लिए गोहद राजस्व विभाग के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को जमीन हस्तांतरित करने की प्रक्रिया व सहमति बनानी है। सौ विस्तरीय सिविल अस्पताल के लिए जगह चिन्हित करने के लिए आज भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के साथ सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा, एसडीएम शुभम शर्मा, तहसीलदार रामजीलाल वर्मा, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. आलोक शर्मा, मण्डी सचिव लोकेन्द्र सिंह तोमर, राजस्व निरीक्षक विनोद सिंह तोमर एवं स्वास्थ्य विभाग भोपाल से एनआरएचएम के अधिकारी सहित कई अधिकारीगणों की उपस्थिति में सौ विस्तरीय सिविल अस्पताल के लिए जगह का स्थल निरीक्षण किया गया।
कलेक्टर ने जैविक खेती एवं गोहद मण्डी का किया निरीक्षण
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने आज गोहद क्षेत्र के ग्राम सिरसौदा में जैविक खेती कर रहे कृषक रामगोपाल गुर्जर से चर्चा कर जानकारी ली साथ ही उन्होंने नीबू एवं आलू की खेती को देखा। कलेक्टर ने गोहद कृषि उपज मण्डी के पास चिकित्सालय बनाने हेतु प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से प्रस्तावित भूमि के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम गोहद शुभम शर्मा, सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा, उप संचालक कृषि, एसएडीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।