मुख्यमंत्री स्पष्ट करें कि वे सही हंै या गृहमंत्री : चौ. राकेश

दोनों नेताओं के विरोधाभाषी बयान पर पूर्व मंत्री ने जताया आक्रोश

भिण्ड, 29 दिसम्बर। प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं जिले के वरिष्ठ कांगे्रस नेता चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी ने पंचायत चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के विरोधाभाषी बयान पर आक्रोश जताया है। उन्होंने मांग की है कि यह दोनों नेता यह बताएं कि गृहमंत्री की बात सही है या मुख्यमंत्री की बात सही है या फिर कमलनाथ का लाया हुआ प्रस्ताव ठुकराकर आपने गलती की है।


चौ. राकेश सिंह ने कहा कि 21 दिसंबर को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा प्रस्ताव लाया गया कि पिछड़े वर्ग के आरक्षण के बिना चुनाव नहीं कराया जाए। जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नकार दिया। 23 दिसंबर को शिवराज सिंह ने शासकीय संकल्प लाकर कहा कि बिना पिछड़े वर्ग के आरक्षण के बिना चुनाव पंचायत के नहीं कराए जा सकते। 24 दिसंबर को प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा यह कहते हैं कि ओमिक्रॉन और कोरोना की भयाभय स्थिति के कारण जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते, यह चुनाव नहीं कराए जा सकते। इन बातों से यह समझ में नहीं आ रहा है कि एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए गृहमंत्री और मुख्यमंत्री जनता को बीच में क्यों पीस रहे हैं। आप रोज स्टेटमेंट बदल रहे हैं। आपने खुद का लाया हुआ अपना अध्यादेश 27 तारीख को वापस ले लिया। मप्र के वो लोग जो चुनाव लडऩा चाहते थे, जो किसान थे, गांव मे रहते हैं, जिनके पैसे खर्च हुए, उनके ऊपर केस लग गए। शिवराज सिंह को माफी मांगनी चाहिए और अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहिए कि गृहमंत्री की बात सही है या मुख्यमंत्री की बात सही है या फिर कमलनाथ का लाया हुआ प्रस्ताव आपने ठुकराया वो आपने गलती की।