आजादी का पर्व 15 अगस्त

– अमरनाथ शर्मा


मैं गौरवान्वित हूं, इसका प्रमुख कारण है कि मैं स्वतंत्रता सेनानी परिवार में जन्मा। मेरे ताऊ श्रीनाथ शर्मा ‘गुरू’ ने आजादी के संघर्ष में बडा योगदान दिया था। मैं वर्तमान में स्वतंत्रता संग्रााम सेनानी उत्तराधिकरी संगठन में महामंत्री की भूमिका में देश के लिए कार्य कर रहा हूं।
हमारे जिला भिण्ड में 115 स्वतंत्रता सेनानी थे, जो आज हमारे बीच नहीं रहे। उन सभी के चरणों में मेरा सादर नमन है। उन सभी के चरणों में मेरा सादर नमन है। मैं अपने युवा साथियों से निवेदन करता हूं कि देश को समर्पण दें। धन्यवाद।