– राठौर समाज ने मनाई राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 387वीं जयंती
भिण्ड, 13 अगस्त। वीरता, त्याग और देशभक्ति के प्रतीक राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 387वीं जयंती बुधवार को शहर में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर भव्य चल समारोह निकला जिसमें समाज के सैकडों लोग, जनप्रतिनिधि और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे लहार रोड स्थित अंवतबाई चौराहा से हुई। ढोल-ढमाकों, बैण्ड बाजों और नारों की गूंज के बीच चल समारोह किला रोड, बजरिया, परेड चौराहा होते हुए दुर्गादास राठौर की प्रतिमा स्थल पर पहुंचा, जहां श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इसके बाद पुत्तूसिंह मांगलिक भवन, आरपीएस सेंट्रल स्कूल के पास, कुम्हरौआ रोड भीमनगर में भव्य सभा का आयोजन हुआ।
सभा में मुख्य अतिथि विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर के जीवन और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दुर्गादास राठौर ने जिस साहस और समर्पण के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन किया, वह आने वाली पीढियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। हमें उनके आदर्शों को अपनाकर समाज और राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए। कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह सहित कई जन प्रतिनिधियों, समाजसेवियों और स्थानीय नेताओं ने भी उपस्थित होकर अपने विचार रखे। वक्ताओं ने राष्ट्रवीर के बलिदान को याद करते हुए युवाओं से इतिहास और विरासत को संजोने का आह्वान किया।