नई रेल गाडियां चलाने से व्यापारियों को मिलेगा लाभ : सिद्धार्थ जैन

– भाजपा नेता जैन ने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से मुलाकात कर महत्वपूर्ण विषयों पर की चर्चा

भिण्ड, 13 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता जिला कार्यकारिणी के सदस्य शहर के प्रमुख व्यापारी इंजीनियर सिद्धार्थ जैन ने नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनके निवास पर भेंट कर मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया, भिण्ड में रेलवे विभाग की विभिन्न ट्रेनों की मांग की, भिण्ड जिला अस्पताल की स्वास्थ व्यवस्थाओं, डॉक्टर्स की कमी को पूरा करने और एमआरआई मशीन स्थपित करने और भिण्ड को रेलवे लाइन की सौगात देने वाले कै. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा भिण्ड रेलवे स्टेशन परिसर में स्थापित करने की गुजारिश की। इस अवसर पर व्यापारी संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश अग्रवाल बाबूजी भी उपस्थित थे।
भाजपा नेता सिद्धार्थ जैन ने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा भिण्ड रेलवे स्टेशन को अमृत योजना में शामिल किए जाने के लिए सांसद संध्या राय ने अपने प्रयासों से रेलवे स्टेशन के विकास को आगे बढने का काम किया, वह लगातार केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से नई रेल गाडियां चलाने के लिए लगातार प्रयास है। उन्होंने कहा कि यातायात की व्यवस्था को देखते हुए ओवर ब्रिज का निर्माण भी किया जा रहा है। आपका भी सहयोग भिण्ड स्टेशन के विकास में मिलेगा तो व्यापारियों को अधिक लाभ प्राप्त होगा और लोकसभा क्षेत्र भी विकास के मुख्य धारा से जुडेगा। उन्होंने कहा कि भिण्ड से भोपाल और भिण्ड से दिल्ली गाडियां प्रारंभ होंगी तो व्यापारियों की उत्तर प्रदेश और राजधानी दिल्ली से सीधा व्यापारियों को भी सुविधा मिलेगी।