– संत विहसंत सागर महाराज ने जन्मदिवस पर लिया अष्टमी एवं चौदस का मोन व्रत
भिण्ड, 12 अगस्त। बद्रीप्रसाद की बगिया हाउसिंग कॉलोनी में चातुर्मास कर रहे मैडिटेशन गुरू उपाध्याय विहसंत सागर महाराज का 42वा अवतरण दिवस सकल समाज ने धूमधाम से मनाया।
मैडिटेशन गुरू उपाध्याय विहसंत सागर महाराज ने धर्मसभा में कहा कि मुनिराज जन्मदिन नहीं, दीक्षा जयंती मनाते हैं, ये सब भक्तों का प्रेम है जो आज इतनी संख्या में लोगों का आगमन हुआ है, भिण्ड ही नहीं दिल्ली, आगरा, ग्वालियर, करहल, घिरोर, शिवपुरी, इंदौर, भोपाल, मुरैना अनेकों स्थानों से भक्त आए हैं। इस अवसर पर मैं एक और नियम ले रहा हूं, जिसमें अष्टमी चौदस को मोन रहूंगा, क्योंकि जीवन का क्या है, जीवन के 42 वर्ष निकल गए, इसलिए अब कठोर नियमों का पालन करना है।
इस अवसर पर मुनिराज के दर्शन करने पहुंचे भाजपा अजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने कहा कि आज मेरा बडा ही सौभाग्य है कि मुझे गुरू दर्शन का सौभाग्य मिला। क्योंकि गुरुवर जिसको याद करें वह लोग निराले होते हैं, गुरुवर जिसका नाम पुकारे किस्मत वाले होते हैं। आज गुरुवर का जन्मदिन है, वह माता-पिता और वह धरती बडे ही सौभाग्यशाली है, जहां पर गुरुवर का जन्म हुआ। इस जन्मदिन के अवसर पर मैं एक निवेदन करूंगा कि प्रत्येक व्यक्ति एक पेड अवश्य लगाए, मन्दिर के पास मैदान में आंगनबाडी स्टेडियम आदि के पास जो मैदान हो उसमें पेड अवश्य लगाए और गुरुवर का जन्मदिन है, इसलिए इस दिन को और भी शुभ बनाना है एक पेड लगाना है।
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि मेडिटेशन गुरु विहसंत सागर महाराज से पिछले 20-22 वर्षों से जुडा हूं, मेरा इतना सौभाग्य है कि जब भी विधायक बना है, 2003 हो 2013 हो और आज 2023 है, इस समय महाराज का चातुर्मास नगर में हो रहा है और मुझे आज जन्मदिवस के अवसर पर मुनिराज के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है। समय ज्ञान स्कूल के लिए जो मुनिराज ने मुझे आदेश दिया है गाडी दूंगा। कार्यक्रम में भाजपा मप्र के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया, यतीन्द्र जैन, उपेन्द्र शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, मनोज दैपुरिया, रामावतार शिवहरे, जिला मंत्री पिंकी शर्मा आदि मौजूद थे।
रितिक जैन ने भजनों से वाधा समा
इंदौर से पधारे भजन गायक ऋतिक जैन की मधुर भजन के साथ समा बांध दिया णमोकार मंत्र के साथ भजन की शुरूआत की गुरुवर दो आशीर्वाद कई भजन गाये जिसमे भक्त गन झूम उठे। इस अवसर पर समाज की सामाजिक संगठन महिला संगठन आदि ने बढ-चढकर भाग लिया। वहां पर जगदीश जैन दादा, राजेन्द्र जैन बिल्लू, चक्रेश जैन, नरेश जैन, पार्षद मनोज जैन, मुकेश जैन बडेरी, सुनील जैन, नरेश जैन, कमलेश जैन, राजन जैन पप्पू, संजीव जैन, बल्लू आदि उपस्थित थे।