भिण्ड, 20 दिसम्बर। उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र सेडमैप भोपाल द्वारा आयोजित एवं राज्य कार्यालय खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भोपाल द्वारा प्रायोजित 10 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का आयोजन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के परिसर में 10 से 19 दिसंबर तक आयोजित किया गया। जिसमें 27 नव उद्यमियों द्वारा सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि खादी ग्रामोद्योग आयोग भोपाल के सुंदरपाल एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड के महाप्रबंधक, सतीश चन्द्रा रूसिया एवं अतिथिगण खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रबंधक जमाहर के आतिथ्य में संपन्न हुआ। सुंदर पाल द्वारा पीएमईजीपी पोर्टल के संबंध में एवं योजना के बारे में जानकारी दी एवं महाप्रबंधक एससी रूसिया द्वारा सभी हितग्राहियों को उद्योग स्थापना हेतु औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग स्थापना संबंधी जानकारी दी गई, जिसमें विभिन्न बैंकों के माध्यम से 352 लाख के नवीन उद्यम स्थापित होंगे, जिसमें 27 हितग्राही प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे साथ ही लगभग 167 स्थानीय अन्य लोगों का रोजगार सृजन होगा। प्रबंधक जमाहर द्वारा खादी ग्रामोद्योग की विन्यानी वैली के संबंध में जानकारी दी गई। सेडमैप जिला समन्वयक अश्विनी शर्मा ने बताया कि सेडमैप द्वारा आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बैंकिंग प्रक्रिया, जीएसटी, श्रम विभाग की योजनाएं, सफल उद्यमी कैसे बनें, प्रोजेक्टक रिपोर्ट, संप्रेषण कला कौशल, लेखा वही संधारण, उद्योग स्थापना पंजीयन आदि की जानकारी दी गई।