भिण्ड, 20 दिसम्बर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन महेश बड़ोले से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक स्तर पर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए जनपद पंचायतवार मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ईव्हीएम की फंशनिग, निर्वाचन संबंधी मतदान प्रक्रिया, लीफलेट, बुकलेट, फायल फोल्डर के प्रपत्रों, प्रारूप, परिशिष्ट भरने एवं पंच एवं सरपंचों के मतपत्रों की गणना का प्रशिक्षण 21 एवं 22 दिसंबर को जनपद पंचायत भिण्ड के पीओ एवं पी-1 का सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक में भिण्ड ब्लॉक स्तरीय अधिकृत किए गए मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जाएगा। इसी प्रकार 22 दिसंबर को जनपद पंचायत अटेर के पीओ एवं पी-1 का सुबी 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक विद्यावती महाविद्यालय भिण्ड में अटेर ब्लॉक स्तरीय अधिकृत किए गए मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा दिया जाएगा।
इसी प्रकार 22 दिसंबर को जनपद पंचायत मेहगांव के पीओ एवं पी-1 का सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक शा. कन्या उमावि मेहगांव में मेहगांव ब्लॉक स्तरीय अधिकृत मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा दिया जाएगा। उधर 22 दिसंबर को जनपद पंचायत गोहद के पीओ एवं पी-1 का सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक शा. महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद में गोहद ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा दिया जाएगा। 22 दिसंबर को जनपद पंचायत लहार के पीओ एवं पी-1 का सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक शा. कन्या उमावि लहार में लहार ब्लॉक स्तरीय तथा 22 दिसंबर को जनपद पंचायत रौन के पीओ एवं पी-1 का सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक शा. उत्कृष्ट उमावि रौन में रौन ब्लॉक स्तरीय अधिकृत मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जाएगा।