सीएटीसी कैंप-सी फाइव का पांचवां दिन
भिण्ड, 20 दिसम्बर। तीस मारखां बटालियन एनसीसी की अगुवाई एवं कैम्प कमाण्डेट कर्नल राजीव शर्मा के नेतृव में शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक पर आयोजित सीएटीसी कैम्प सी-फाइव के पांचवे दिन भिण्ड, मुरैना के लगभग 190 एसडी एवं एसडब्लू एनसीसी कैडेट्स ने भागीदारी की।
इस कैम्प के माध्यम से कैडेट्स को मैपरीडिंग, ड्रिल, पीटी, कैरियर इन आर्मड फोर्मेस, एवं ज्वाइनिंग इन आर्मी फोर्सेस आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा खेल प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करा गया। इस मौके पर भिण्ड जिले की महिला थाना प्रभारी डीएसपी पूनम थापा द्वारा एनसीसी कैडेट वायज एवं गल्र्स कैडेटों को महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के अधिकार तथा महिला सुरक्षा के वारे में विस्तृत जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया।