वेतन निर्धारण प्रकरण अनुमोदन हेतु पेंशन कार्यालय को भिजवाएं

भिण्ड, 14 दिसम्बर। कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि उनके यहां अनुमोदन हेतु लंबित वेतन निर्धारण प्रकरण है उन्हें 31 दिसंबर तक जिला पेंशन कार्यालय भिण्ड को अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करें, ताकि समय-सीमा में वेतन निर्धारण अनुमोदन किया जाकर स्वत्वों का भुगतान किया जा सके। इसके साथ ही इस आशय का प्रमाण पत्र जिला पेंशन अधिकारी भिण्ड जीके बाथम को भिजवाएं कि आज दिनांक को किसी भी कर्मचारी का सातवें वेतनमान के अंतर्गत वेतन निर्धारण होना शेष नहीं है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा कि मेरे द्वारा कई बार आपको लंबित वेतन निर्धारण प्रकरणों के अनुमोदन हेतु लिखा गया किन्तु आपके द्वारा कार्यालय के कर्मचारी के लंबित वेतन निर्धारण प्रकरणों का अनुमोदन नहीं कराया जा रहा है जिसकी सूची भी आपको पूर्व में उपलब्ध कराई गई थी। जबकि शासन द्वारा सभी कर्मचारियों को समयबद्ध सीमा में वेतन निर्धारण अनुमोदन कराया जाकर उनके स्वत्वों का भुगतान किया जाना है। उन्होंने कहा कि निर्देशों का पालन नहीं किए जाने पर आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।