ई-ऑफिस प्रणाली के संबंध में प्रशिक्षण आज

भिण्ड, 14 दिसम्बर। जिला कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली अपनाए जाने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण कार्यालय कार्यक्रम 15 दिसंबर को शाम पांच बजे से गूगल मीट के माध्यम से एनआईसी भोपाल के द्वारा आयोजित किया गया है एवं उक्त प्रशिक्षण भोपाल के अधिकारियों के द्वारा ही दिया जाएगा।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने अधीक्षक कार्यालय कलेक्टर, आबकारी अधिकारी, खाद्य विभाग, जिला कोषालय अधिकारी, जिला पेंशन अधिकारी, महिला एवं विकास अधिकारी, पीओ डूडा, जिला शिक्षा केन्द्र, योजना मण्डल, जिला जनसंपर्क अधिकारी, जिला प्रबंधक लोक सेवा एवं ई-गवर्नेंस सोसाइटी भिण्ड को पत्र जारी कर विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी जो फाइलिंग संबंधी कार्य देखते हंै, से कहा है कि वे 15 दिसंबर को शाम पांच बजे कार्यालय कलेक्टर जिला भिण्ड के मीटिंग हॉल में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।