भिण्ड, 13 अगस्त। शहर के हाउसिंग कॉलोनी स्थित यूसीमास अबेकस एकेडमी के 7 छात्र छात्राएं 16 एवं 17 अगस्त को हैदराबाद के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में होने वाली 20वीं आल इंडिया लेवल प्रतियोगिता में शामिल होकर भिण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यूसीमास भिण्ड के संचालक अनिल जैन के अनुसार 20वीं आल इंडिया लेवल यूसीमास मैथामैटिक्स की इस प्रतियोगिता में भारत के सभी प्रदेशों से लगभग चार हजार बच्चे शामिल होंगे, जो अपने-अपने वर्ग की परीक्षा देंगे, जिसमें 4 राउण्ड में परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रत्येक वर्ग में अलग-अलग पुरस्कार दिए जाएंगे। सभी छात्रों को 8 मिनट में 200 गणित के जटिल सवालों को हल करने का लक्ष्य दिया जाएगा। इसमें 5 से 14 वर्ष तक के बच्चे शामिल होंगे। भिण्ड के विविध विद्यालयों के 7 छात्र इस प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी कला को प्रदर्शित करके भिण्ड का नाम रोशन करेंगे।
ज्ञात हो पिछले 7 वर्षों से लगातार भिण्ड के छात्रों ने विशेष योग्यता हासिल कर स्टेट लेवल, नेशनल लेवल एवं इंटरनेशनल लेवल पर शामिल होकर एवं चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर भिण्ड का नाम रोशन किया है। यह सभी बच्चे शिक्षिका वर्षा जैन के निर्देशन में इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। ये सभी बच्चे अपने संचालक एवं शिक्षकों के साथ आज हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। इन बच्चों को 17 अगस्त को मलेशिया के यूसीमास फाउण्डर डीनो वांग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। आयुष जैन, देव जैन, सौर्य त्रिपाठी, उदय मिश्रा, अंश जैन, अंशिका जैन, निर्जरा जैन शामिल हैं।