– समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय कार्यकमों में सुधार हेतु दिए निर्देश
भिण्ड, 13 अगस्त। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल द्वारा मंगलवार को जिला ओआईसी इंजी. विपिन श्रीवास्तव उप संचालक कोल्डचौन एनएचएम भोपाल तथा उनके साथ दल में डॉ. बीएस सेंथिया उप संचालक टीकाकरण ग्वालियर, डॉ. सचिन जैसवाल यूएनडीपी, शिवदत्त पाराशर यूनिसेफ एवं राजेश छापानी राज्य कोल्डचौन टेक्निशियन द्वारा जिले का भ्रमण किया तथा समीक्षा बैठक ली।
जिला ओआईसी एवं दल ने सर्व प्रथम ब्लॉक लहार के कुरथर उप स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत बेलमा गांव में आयोजित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया तथा ग्राम बेलमा की आशा कार्यकर्ता प्रियंका को टीकाकरण ड्यूलिस्ट को सही ढंग से अपडेट करने पर स्टेट टीम द्वारा सराहना की तथा सत्र स्थल पर एक एनीमिक गर्भवती की पहचान करके उस महिला को नियमित रूप से आयरन की टेबलेट का सेवन करने और पोष्टिक आहार सेवन करने की सलाह दी। तत्पश्चात स्टेट टीम द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आलमपुर में निरीक्षण कर पीएचसी पर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बंध में विस्तृत जानकारी ली।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस यादव ने बताया कि राज्य ओआईसी व दल सहित ब्लॉक लहार में भ्रमण के पश्चात दोपहर में राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा सायंकाल जिला स्तर पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के समस्त कार्यक्रम अधिकारी, ब्लॉक खण्ड चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को अपने कार्य में सात दिवस में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया।