हर घर तिरंगा अभियान के तहत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 13 अगस्त। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत अटेर जनपद के शा. हाईस्कूल गोपालपुरा में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य बालकृष्ण पचौरी एवं शिक्षक बरुण सिंह, हरेन्द्र सिंह, पुष्पाल सिंह, गायत्री कुशवाह के मार्गदर्शन में किया गया। प्रतियोगिता में उपस्थित सभी छात्राओं द्वारा अपने देश प्रेम की भावनाओं को अपनी चित्रकारी के माध्यम से कार्ड सीट पर उकेरा। साथ ही उन पर देश प्रेम की भावनाओं से ओत-प्रोत कविताओं तथा स्लोगंस को लिखकर एक जनमानस को एक संदेश दिया। इस अवसर पर पूजा, करिश्मा, करीना, अंकेश, अमर, आदित्य, वंशिका, लवकुश सहित छात्र-छात्र उपस्थित रहे।