भिण्ड, 13 अगस्त। हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा हर घर स्वच्छता, घर-घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बुधवार को शासकीय स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरपुरा में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, जिसे विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी अटेर कृष्ण गोपाल शर्मा ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
विद्यालय के स्काउट गाइड एवं एनसीसी यूनिट तथा विद्यालयीन छात्र-छात्राएं अपनी गणवेश में सुसज्जित होकर हाथों में तिरंगा लिए आगे चल रहे थे, उनके पीछे विशाल रैली के रूप में विद्यालय के बच्चे गणवेश में सुसज्जित होकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। घर घर तिरंगा, हर घर तिरंगा, भारत माता की जय, बंदे मातरम्, स्वच्छ भारत, समृद्ध भारत जैसे नारों से जलुआपुरा मोड से होकर सुरपुरा की गालियों से गुंजायमान होती हुई बिजौरा रोड हनुमान मन्दिर तक पहुंची। अंत में रैली वापस विद्यालय में पहुंची। जहां विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी अटेर एवं प्राचार्य केजी शर्मा, शिक्षक शैलेन्द्र ओझा, रेखा भदौरिया, उमाशंकर शर्मा, डॉ. परमाल सिंह कुशवाह, बरुण सिंह भदौरिया ने संबोधित करते हुए देशभक्ति से ओत-प्रोत पंक्तियां तथा कविताओं का वाचन कराया गया तथा ध्वज संहिता के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के भुवनेश शर्मा, अभिनेन्द्र उपाध्याय, प्रेम नारायण शर्मा, पवन सोनी, जितेन्द्र परिहार, राजीव दीक्षित, विजय शर्मा, धर्मेश दुबे, उमाशंकर शर्मा, सुबोध त्रिपाठी, राजेश भदौरिया, शैलेन्द्र ओझा, रेनू, आशीष मिश्रा, विनोद पाण्डे, संजीव बरुआ, दुर्गाप्रसाद बरुआ, अनिल शाक्य सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।