विधायक नरेन्द्र सिंह ने भिण्ड नगर पालिका को विशेष अनुदान की मांग उठाई

भिण्ड, 31 जुलाई। भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने विधानसभा में प्रश्न क्र.1639 के माध्यम से नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मांग की है कि भिण्ड नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए वित्तीय सहायता की मांग की है। लेकिन मंत्री ने फिलहाल कोई शेषांश देने हेतु सहमति प्रदान नहीं की है।
विधायक ने अपने प्रश्न में कहा है कि जिला मुख्यालय की नगरपालिका परिषद भिण्ड जो कि उच्च प्रथम श्रेणी में सम्मलित है, शहर में ढाई लाख के लगभग आबादी है, वर्ष 2023 से उचित वित्तीय कारणों से विभिन्न वार्डों व मुख्य शहर के विकास में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, शहर की सीमा निरंतर बढ रही है, उसके समुचित विकास के लिए विभाग द्वारा विशेष अनुदान दिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा? भिण्ड नगर पालिका परिषद हेतु आवश्यक मशीनरी, हाईड्रोलिक लाईट मशीन स्वच्छता संबंधित सामग्री व विभिन्न प्रमुख मार्गों व वार्डों की छोटी-छोटी गलियों में जो पूर्णत: जर्जर हो चुकी हैं, विभिन्न पार्कों का पुनर्निर्माण, विभिन्न मार्गों में स्ट्रीट लाईट व हाईमास्क स्वागत द्वार की आवश्यकता फण्ड की अनुपलब्धता के कारण नहीं हो पा रही है। क्या नगर पालिका परिषद भिण्ड को आवश्यकता अनुरूप वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी?
इसके जवाब में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की ओर से कहा कि संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास मप्र भोपाल के पत्र क्र./या.प्र./073/2023/8511, दि. 14 जुलाई 2023 से मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना (चतुर्थ चरण) में राशि 600 लाख रुपए एवं कायाकल्प योजनांतर्गत पत्र क्र./या.प्र./07/2023/10512, दि. 5 सितंबर 2023 से राशि 230 लाख रुपए तथा पत्र क्र./या.प्र./073/2023/1881, दि. 18 फरवरी 2023 से राशि 301.46 लाख रुपए की सैद्धांतिक स्वीकृति नगर पालिका परिषद भिण्ड को विकास कार्यों के लिए दी गई है, जिसके अंतर्गत नगर पालिका परिषद भिण्ड में विकास कार्य कराए गए हैं। इसके अलावा नगर पालिका परिषद भिण्ड को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास मप्र भोपाल द्वारा विगत वर्षों में छह लाख रुपए प्रति कचरा वाहन के मान से 64 कचरा वाहनों के लिए राशि उपलब्ध कराई गई है। वर्तमान में निकाय के पास दो जेसीबी मशीन, चार डंपर, पांच टे्रक्टर ट्रॉली, पांच फायर वाहन, कॉम्पेक्टर, एक हाईड्रोलिक वाहन उपलब्ध है, जिससे आवश्यकतानुसार कार्य कराया जा रहा है। उत्तरांश के परिपेक्ष्य में शेषांश का प्रश्न उपस्थित नहीं होता है।