नेशनल लोक अदालत की तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक आयोजित

भिण्ड, 28 जुलाई। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार आगामी 13 सितंबर को जिला न्यायालय भिण्ड एवं तहसील न्यायालय लहार, गोहद एवं मेहगांव में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला न्यायालय भिण्ड में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड उमेश पाण्डव के मार्गदर्शन एवं विशेष न्यायाधीश/ समन्वयक अधिकारी नेशनल लोक अदालत (सीनियर) मनोज कुमार तिवारी की अध्यक्षता में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अनुभूति गुप्ता के मार्गदर्शन में एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड देवेश शर्मा की उपस्थिति में नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बीमा कंपनी, विद्युत, एलएडीसी एवं बैंकों के अधिवक्तागण के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इसी क्रम में सभी अधिवक्तागण से 13 सितंबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत में सिविल एवं आपराधिक प्रकृति के राजीनामा योग्य प्रकरण एवं अन्य प्रकरणों का अधिक से अधिक निराकरण किए जाने के संबंध में चर्चा की तथा सभी अधिवक्तागण से अनुरोध किया गया कि ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों के निराकरण के लिए राजीनामा योग्य प्रकरणों को चिन्हित करे एवं उनके निराकरण हेतु पक्षकारगण से चर्चा करें तथा उन्हें राजीनामें के आधार पर उनके प्रकरणों के निराकरण करने हेतु प्रेरित करें, जिससे वे लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निराकरण शीघ्र और सस्ते न्याय प्रक्रिया को अपनाते हुए करें तथा लोक अदालत में मिल रही आकर्षक छूटों का लाभ प्राप्त कर सकें।