नशा मुक्ति जन जागृति अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 28 जुलाई। नशे से दूरी है जरूरी के तहत पुलिस लाइन भिण्ड के सामुदायिक भवन में अंतर्विभागीय सामाजिक कल्याण संस्था, स्वास्थ्य विभाग, आबकारी विभाग से समन्वय स्थापित कर नशा मुक्ति जन जागृति अभियान का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम रक्षित निरीक्षक अरविन्द सिंह सिकरवार ने पुलिस मुख्यालय से जारी अभियान के उद्देश्य, महत्व और समाज में आज के परिप्रेक्ष्य उसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला, साथ ही अभियान योजना संयोजक सूबेदार आदित्य मिश्रा ने 15 जुलाई से शुरू हुए अभियान में अब तक आयोजित गतिविधियों की सिलसिलेवार जानकारी दी। तत्पश्चात आरआई सिकरवार द्वारा रचित एवं सूबेदार आदित्य मिश्रा द्वारा गाए गए जिले के नशामुक्ति संदेश गीत का प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो प्रदर्शित किया गया।
मंचस्थ अंतर्विभागीय अधिकारी में सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय भिण्ड के डॉ. देवेश शर्मा ने नशे पर विस्तार से उदवोधन दिया। तत्पश्चात आबकारी उपनिरीक्षक तिवारी एवं अजीत सिंह, 17वीं वाहिनी एसएएफ के उप निरीक्षक बाबूलाल पटेल ने अपने विचार व्यक्त कर नशा न करने की अपील की। कार्यक्रम के अंतिम चरण में मंचासीन पुलिस लाइन अस्पताल के प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉ. डीके शर्मा ने नशे के दुष्प्रभावों, शारीरिक व मानसिक हानि तथा उससे बचाव के लिए फिटनेस, योग, व्यायाम, कसरत, खेल, अध्यात्मिक गतिविधियों, पौधारोपण, जल एवं प्रकृति संरक्षण में अपना समय इन्वेस्ट कर खुशहाल रहने के मंत्र देकर संबोधित किया।
अंत में आयोजन में प्रतिदिन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे विद्वान शिक्षाविद् एवं विशेषज्ञ प्रो. इकबाल अली चौधरी दिलीप सिंह कन्या महाविद्यालय बजरिया भिण्ड द्वारा समाज में किन कारणों, परिस्थितियों और माहोल तथा खोखली शान जैसी कल्पित मान्यताओं के तहत नशे की लत लगना, नशे के समस्त प्रकार, स्त्रोत, परिवहन, तस्करी, सेवन, एडिक्शन और रीहेबिलीटेशन आदि पर उपसंहारित व्याख्यान देकर जानकारी दी। रक्षित निरीक्षक अरविन्द सिंह सिकरबार ने उपस्थित सभी के साथ मंच से नशा न करने की शपथ भी दिलाई। संचालन प्रधान आरक्षक रामकुमार पाण्डेय ने एवं आभार प्रदर्शन सूबेदार आदित्य मिश्रा ने किया। इस अवसर पर मृगेन्द्र सिंह जादौन एवं आरक्षक भूपेंद्र सिंह राजावत, पवन यादव, प्रशांत सिंह राजावत तकनीकी एवं सहयोगी टीम के रूप में उपस्थित रहे।