पृथ्वी संतुलन के लिए बृक्ष लगाना पुण्य का कार्य : नायब तहसीलदार

– उप तहसील दबोह पर किया गया पौधारोपण

भिण्ड, 28 जुलाई। सरकार द्वारा ‘एक पेड मां के नाम’ से चलाये जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के उप तहसील कार्यालय परिसर में सोमवार को अमृत हरित महाअभियान के तहत पौधाारोपण किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार दबोह महेश माहौर के साथ नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस मौके पर नायब तहसीलदार महेश महौर ने कहा कि बृक्ष पृथ्वी का संतुलन बनाए रखते हैं। इसके साथ ही हमें ऊर्जावान रखने में बृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हर व्यक्ति को एक पेड जरूर लगाना चाहिए, पेड लगाना पुण्य का काम होता है बृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है, हम जितने पेड लगाएंगे उतनी घातक बीमारियों से बचे रहेंगे, क्योंकि यह हमें शुद्ध वायु प्रदान करने के साथ पर्यावरण को भी शुद्ध रखते है। उन्होंने कहा कि समय रहते हमने पौधारोपण पर ध्यान नहीं दिया तो हम लोगों को जल के साथ अशुद्ध वायु से भी जूझना पड सकता है।
कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष पति नरेन्द्र दुधारिया ने कहा कि हमे सिर्फ पौधों को लगाकर छोड देना नहीं है, जो पौधे हमने लगाए हैं उनकी देखभाल भी बच्चों की तरह करना पडेगी। उन्हें समय-समय पर धूप, कीडो से बचना होगा, तभी हम नगर को हरा-भरा बना सकते हैं। इस अवसर पर पार्षद जगमोहन तेहरिया, पार्षद प्रतिनिधि नारायण सिंह, माधव यादव, अरविन्द गुप्ता, इंजीनियर हरिप्रताप, अरुण तिवारी, राघवेन्द्र भदौरिया, प्रदीप चौधरी, शिवम खेमरिया, रामकुमार गोस्वामी, गोलू तिवारी, विपिन योगी, पुष्पेन्द्र यादव, राकेश रजक, परशुराम रजक, सफाई दरोगा बल्लू वाल्मीकि मौजूद रहे।