– पत्रकारवार्ता में भाजपा पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
भिण्ड, 28 जुलाई। गोहद में भाजपा द्वारा हुए कार्य जो अब भ्रष्टाचार व लापरवाही की कहानी सुना रहे हैं। पूर्वमंत्री लालसिंह आर्य गोहद में सिविल अस्पताल की स्वीकृति का श्रेय लेने से नहीं चूकते, लेकिन आज वही सिविल अस्पताल का भवन बाढ के पानी के डूब में है, लक्ष्मन तलैया एवं वेसलो डेम सौंदर्यीकरण करण के लिए 2 करोड 25 लाख रुपए पानी में बह गया। यह आरोप अटल चौक गोलंबर तिराहा पर स्थित विधायक जनसंपर्क कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आशीष गुर्जर ने भाजपा पर लगाए।
वहीं कांग्रेस नेता कुलदीप सिंह गुर्जर ने कहा कि गोहद डांग पहाड पर सन 2013 में आद्योगिक इकाईयों के लिए जमीन उद्योग विभाग के स्वीकृत की गई तथा 2018 में वापस ले ली। वहीं रेलवे स्टेशन से गोलंबर तिराहे तक फोरलेन सडक का निर्माण किया गया, जिसकी 25 वर्ष की गारंटी थी, लेकिन वो सडक गड्ढों में बदल गई है। लाइफ लाइन रोड जो अस्पताल तक पहुंचने के लिए सीधा रास्ता बनाया गया घुमावदार मोड में तब्दील हो गया।
कार्यकारी अध्यक्ष गणेशराम शर्मा ने कहा कि गोहद नगर की जनता के कंठ को गीला करने के लिए जलावर्धन योजना में कंपनी द्वारा सडकों को खोदकर डाल दिया गया। कांग्रेस ने कहा कि पूर्वमंत्री लालसिंह आर्य के गोहद आगमन पर ज्ञापन सौंपकर उनसे उम्मीद करेंगे कि वो बडा दिल रखकर गोहद में हुए विकास कार्य जो आपका सपना था और वो भ्रष्टाचार की भेंट चढ गया, जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, इंजीनियर एवं ठेकेदार जो भी दोषी है उन पर कार्रवाई की पहल करें। पत्रकार वार्ता में आशीष गुर्जर, गणेशराम शर्मा, कुलदीप गुर्जर, देवेन्द्र पाठक, राहुल गुर्जर, पिंकी उचडिया, विजय देसाई उपस्थित थे।