कलेक्टर ने पांच आदतन आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत की कार्रवाई

– तीन आरोपी जिला बदर व दो आरोपियों को बंध पत्र भरने के आदेश

ग्वालियर, 28 जुलाई। पांच आदतन आरोपियों के खिलाफ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रुचिका चौहान द्वारा राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदनों के आधार पर यह कार्रवाई की है। इनमें से तीन आरोपियों को जिला बदर कर दिया गया है। इसी तरह दो अन्य आरोपियों को सदाचार बरतने के लिए संबंधित पुलिस थाने में 50-50 हजार रुपए का बंध पत्र भरने के आदेश दिए गए हैं। जिला दण्डाधिकारी ने इस आशय के पृथक-पृथक आदेश जारी किए गए हैं।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रुचिका चौहान ने आदतन आरोपी गोविन्द शर्मा निवासी ग्राम रतवाई थाना क्षेत्र बिजौली व विजय शर्मा निवासी चंदनपुरा बिरलानगर हजीरा को 4-4 माह के लिए जिला बदर कर दिया है। इसी तरह आदतन आरोपी आकाश उर्फ रोमियो निवासी ग्राम पैरा थाना क्षेत्र चीनौर को 3 माह के लिए जिला बदर कर दिया गया है। इन तीनों आरोपियों को ग्वालियर जिला सहित समीपवर्ती भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी व दतिया जिले की सीमा से बाहर चले जाने के आदेश दिए गए हैं। इन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जिन आरोपियों के खिलाफ राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 50-50 हजार रुपए के बंध पत्र भरने की कार्रवाई की गई है, उनमें विनय पाल निवासी मित्तल मार्केट गरम सडक मुरार व दिलीप उर्फ दलवीर गुर्जर निवासी ग्राम सकतपुरा थाना क्षेत्र हस्तिनापुर शामिल हैं। आरोपी विनय पाल को अगले तीन माह तक प्रत्येक सप्ताह हर सोमवार को थाना हाजिरी भी देना होगी।