मावा-मिल्क केक की 22 बोरी पकडीं, सतना-रीवा भेजने की थी तैयारी

ग्वालियर, 28 जुलाई। खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच टीम ने सोमवार को बस स्टैण्ड डीबी मॉल के पीछे से शरद ट्रेवल्स की बस में लोड की जा रही मावा और मिल्क केक की 22 बोरियां (नग) जब्त की हैं, जिन्हें जिला सतना और रीवा भेजा जाना था। यह कार्रवाई कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देशानुसार एवं अभिहीत अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव के आदेश पर की गई। कार्रवाई निरीक्षक गोविन्द नारायण सरगैयां, सतीश धाकड और सतीश कुमार शर्मा द्वारा की गई।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि जब्त 10 कट्टे (अनुमानित वजन 350 किलो) मिल्क केक प्रमोद शर्मा उर्फ बंटी शर्मा की फर्म साक्षी फूड प्रोडक्ट्स मुरैना के हैं, जबकि 12 कट्टों में से 4 मावा और 8 मीठा मावा के कट्टे ग्वालियर निवासी आकाश गर्ग के बताए गए हैं। मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी है।