आग लगने से दो भेंसों की मृत्यु पर 70 हजार अनुदान राशि स्वीकृत

भिण्ड, 30 जुलाई। एसडीएम गोहद द्वारा तहसीलदार मौ के प्रतिवेदन पर से आवेदक रामगोपाल पुत्र देवीदयाल कुशवाह निवासी ग्राम असोहना के घर में आग लगने से दो भेंस और गृहस्थी का सामान जलने व नुकसान हो जाने पर आरबीसी 6(4) के तहत 70 हजार रुपए अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

नि:शुल्क ईडीपी प्रशिक्षण एक अगस्त से

भिण्ड। पीएमईजीपी के हितग्राहियों हेतु ऑफलाइन ईडीपी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एक अगस्त से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र लहार रोड भिण्ड में सुबह 11 बजे से प्रारंभ किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उद्यमिता विकास, विपणन कला कौशल, डिजीटल मार्केटिंग, डिजीटल लेटरेसी, लेखा संधारण, परियोजना प्रपत्र एवं सफल उद्यमी कैसे बनें आदि विषयों पर नि:शुल्क 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनांतर्गत स्वीकृत ऋण प्रकरणों के हितग्राहियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। अधिक जानकारी हेतु सेडमैप के जिला समन्वयक अश्विनी शर्मा से संपर्क करें।