भिण्ड, 30 जुलाई। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि मप्र शासन खेल और युवा कल्याण विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान तथा पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव के मार्गदर्शन में नशामुक्त भारत अभियान के तहत ‘नशे से दूरी है जरूरी’ कार्यक्रम के तहत शा. सांदीपनि उमावि क्र.2 भिण्ड के प्रांगण में खो-खो एवं व्हॉलीवाल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। खो-खो खेल में 8 टीमें तथा व्हॉलीवाल में 4 टीमें बालक/ बालिका की सम्मिलित हुईं। कार्यक्रम में नशे के विषय में उप प्राचार्य पंकज जयंत एवं एनसीसी प्रभारी शा. सांदीपनि उमावि क्र.2 भिण्ड शिवराज सिंह ने उपस्थित खिलाडियों एवं विद्यालय के छात्रों को नशे से होने वाली हानियों से अवगत कराते हुए उन्हें ‘नशे से दूरी है जरूरी’ की शपथ दिलाई गई।
खेल प्रतियोगिता की खो-खो बालक वर्ग में शा. सांदीपनि उमावि क्र.2 भिण्ड विजेता एवं शा. उत्कृष्ट उमावि अटेर की टीम उपविजेता रहीं। बालिका वर्ग में शा. सांदीपनि उमावि क्र.2 भिण्ड की सीनियर विजेता तथा जूनियर वर्ग उपविजेता रहीं, इसी प्रकार व्हॉलीवाल में बीएस क्लब विजेता तथा चंबल क्लब उपविजेता रहा। प्रतियोगिता के संचालन में सचिव जिला खो-खो संघ भिण्ड प्रमोद गुप्ता, खेल और युवा कल्याण विभाग की ब्रजवाला यादव, बलराम सोनी, नीरज सिंह बघेल, अनिल श्रीवास, नीतू सोनी, शिक्षा विभाग के देवसिंह भदौरिया, विष्णू त्रिपाठी, सीनियर खिलाडी रंणजीत सिंह एवं शिवजीत सिंह रावत का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के समापन में बजरंग दल के जिला संयोजक बादशाह सिंह गुर्जर, सीएम राईज स्कूल के उपप्राचार्य पंकज जयंत, खेल और युवा कल्याण विभाग के रामबाबू कुशवाह इत्यादि ने विजेता/ उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में उपस्थित अतिथियों एवं खिलाडियों का आभार खेल और युवा कल्याण विभाग विकासखण्ड भिण्ड की युवा समन्वयक साधना तोमर ने व्यक्त किया।