भिण्ड, 30 जुलाई। जिले के गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत बंध पुल के पास मोटर साइकिलों की भिडन्त में युवक घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर धारा 125(ए), 281 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी बृजेश कुमार पुत्र रामनारायण खरे उम्र 38 साल निवासी वार्ड क्र.17 निगम कॉलोनी गोहद चौराहा ने पुलिस को बताया कि गत 27 जुलाई को वह अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 जेड.ई.9779 से गोहद की तरफ जा रहा था, तभी बंधा पुल के पास सामने आ रही मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.क्यू.1812 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया।