बंदी राजीव की मृत्यु की जांच के संबंध में एक अगस्त तक मांगे साक्ष्य

ग्वालियर, 28 जुलाई। केन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरुद्ध रहे मृतक बंदी राजीव उर्फ गुड्डू पुत्र राममनोहर गौर निवासी साक्षी अपार्टमेंट बहोडापुर जिला ग्वालियर की मृत्यु 29 जून 2025 को सुबह 10.45 बजे हो गई है। मृत्यु की जांच विवेचना अधिकारी जेएमएफसी ग्वालियर प्रियंका मालपानी राठी द्वारा की जा रही है।
उक्त मृत्यु/ घटना के संबंध में यदि किसी व्यक्ति या संस्था को कोई अभ्यावेदन, शपथ पत्र व साक्ष्य प्रस्तुत करना है तो आगामी पेशी एक अगस्त तक जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर ग्वालियर में जांच अधिकारी जेएमएफसी ग्वालियर प्रियंका मालपानी राठी के समक्ष सुबह 11 बजे उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं। अवधि व्यतीत होने के बाद इस संबंध में कोई भी आपत्ति मान्य एवं स्वीकार योग्य नहीं होगी।