दुर्घटनाओं में युवक एवं वृद्ध की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 08 जुलाई। जिले के फूफ एवं देहात थाना क्षेत्र में अलग-अलग दुर्घटनाओं में युवक एवं वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फूफ थाना पुलिस को वैभव पुत्र अबध दुवे उम्र 25 साल निवासी मीरा कॉलोनी भिण्ड ने सूचना दी कि सोमवार की शाम को उसका बडा भाई अभिषेक दुवे उम्र 28 साल कहीं जा रहा था, तभी बरही टोल के पास भिण्ड-इटावा रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर देहात थाना पुलिस को नरोत्तम पुत्र रामसिंह जाटव उम्र 38 साल निवासी ग्राम उदोतपुरा ने सूचना दी कि रविवार की शाम को उसके पिता रामसिंह पुत्र मोजीराम जाटव उम्र 67 साल को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उन्हें विवेकानंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।