धोखाधडी कर क्रेडिट कार्ड से की 47 हजार की धोखाधडी, मामला दर्ज

भिण्ड, 08 जुलाई। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत एसबीआई बैंक गल्लामण्डी भिण्ड में महिला के क्रेडिट कार्ड से धोखाधडी कर 47 हजार रुपए ट्रांजेक्शन किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर जांच के उपरांत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 318(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रीना कुशवाह पत्नी अरुण प्रताप उम्र 39 साल निवासी मीरा कॉलोनी भिण्ड ने गत एक फरवरी को पुलिस को दिए आवेदन में बताया था कि एसबीआई बैंक गल्ला मण्डी भिण्ड में उसके क्रेडिट कार्ड से किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधडी कर 47 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन कर लिया। पुलिस ने आवेदन पर जांच के उपरांत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।