भिण्ड, 08 जुलाई। जिले के फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रामगढ में एक गुमशुदा प्रौढ व्यक्ति का शव कुए में मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार श्याम सिंह पुत्र ओमवीर सिंह तोमर उम्र 25 साल निवासी ग्राम मेहराखी, थाना अम्बाह, जिला मुरैना ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता ओमवीर सिंह पुत्र सरनाम तोमर उम्र 45 साल गत 27 जून से घर नहीं लौटे थे। जिस पर गुम इंसान क्र.14/25 दर्ज किया गया थ। सोमवार को उनका शव ग्राम रामगढ निवासी मानसिंह बघेल के कुए में पडा मिला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुए से शव को निकलवाकर पीएम के लिए भेज दिया और मामले की विवेचना शुरू कर दी है।