भिण्ड, 08 जुलाई। शहर कोतवली थाना क्षेत्रांतर्गत लहर चुंगी भिण्ड पर हलवाई की दुकान से तीन घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसाइक उपयोग करने पर पुलिस ने आरोपी दुकानदार के विरुद्ध धारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भिण्ड ज्योति थानेश्वर ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया था कि गत 17 अप्रैल को रिलायंस पेट्रोल पंप के पास लहार चुंगी पर बरुआ नाश्ता सेंटर का निरीक्षण किया, जिसमें दुकान पर तीन घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसाइक उपयोग करते पाया गया। पुलिस कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की शिकायत पर दुकानदार बृजविहारी पुत्र जयनारायण उम्र 37 साल निवासी चतुर्वेदी नगर भिण्ड के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।