– ग्रामीणों के चेहरों पर ऐसी खुशी थी कि मानो उनकी जिंदगी ही बदल गई हो
– विधानसभा में कई बार प्रमुखता से विधायक ने उठाया था बिजली का मुद्दा
भिण्ड, 27 जून। सदर विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह के अथक प्रयास के बाद आज बिजपुरी गांव में आजादी के 70 साल बाद भी बिजली पहुंची है। चुनावों में घोषणाएं बहुत हुईं, पूर्व में कई नेता आए और वोट लेने के लिए थोडा-बहुत आश्वातसन भी दिया, लेकिन चुनाव निकलने के बाद स्थिति जस की तस बनी रही। लोगों से जुडे इस जरूरी मुद्देे को विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा मप्र की विधानसभा में प्रमुखता से उठाया गया। इसका यह असर रहा कि बिजली पहुंचाने का जो काम रुका पडा था, वह शुरू कराया गया और आज बिजपुरी गांव में बिजली सुचारू रूप से प्रारंभ हो गई। जिसका विधायक कुशवाह ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
गांव के छात्र-छात्राएं और बुजुर्गों ने उन्हें धन्यतवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि रात में उन्हेुं पढने और अन्यन दैनिक कार्यों के लिए परेशान नहीं होना पडेगा। इस मौके पर बिजली विभाग के उप प्रबंधक विशाल उपाध्याहय, बिजली कर्मचारी व भूपेसिंह भदौरिया, टप्पे सिंह, दीपक सिंह, रामाधार मास्टार, रामगोपाल सिंह, दुर्गासिंह भदौरिया, राधेश्याम मिश्र सहित कई लोग मौजूद रहे।
बिजपुरी गांव के लोगों की जिंदगी में रोशनी भी हो गई है। लाइट पहुंचाने के लिए जब खंभों को लगाया जा रहा था तो खुशी-खुशी गांव वाले इस काम में डिपार्टमेंट की टीम के साथ जुटे हुए थे। लोगों ने पहली बार अपने पूरे गांव में सुचारू रूप से जलते हुए लाइट देखी, वहां पर सभी के चेहरों पर ऐसी खुशी थी कि मानो उनकी जिंदगी ही बदल गई हो।
विधायक ने वरिष्ठ नेतृत्व का किया आभार व्यक्त
सदर विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि बिजपुरी गांव में बिजली की समस्या को लेकर मैंने कई बार ध्यानाकर्षण प्रश्न पटल पर रखा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव एवं ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न तोमर ने उसे गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिसका परिणाम आप सभी के सामने है। बिजली व्यवस्था लोगों की जिंदगी में मूलभूत आवश्यकता बन चुकी है। विधायक ने भिण्ड विधानसभा वासियों से अपील करते हुए आज मुख्श्मंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव को दंदरौआ धाम के आगमन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।