भिण्ड, 27 जून। दंदरौआ धाम में शुक्रवार को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव दंदरौआ धाम पहुंचे। उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर डॉक्टर हनुमान महाराज की पूजा अर्चना करके 1008 महामण्डलेश्वर महंत रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया।
शस्त्र लाईसेंस निलंबित
भिण्ड। जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक भिण्ड के प्रतिवेदन पर से आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17(3)बी में निहित प्रावधानों का प्रयोग करते हुए आम्र्स लाईसेंसी शैलेन्द्र दीक्षित पुत्र शीतल प्रसाद निवासी झांसी मोहल्ला भिण्ड के नाम अन्य आदेश होने तक शस्त्र लाईसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।